देश-विदेश
उत्तर प्रदेश: Yamuna Expressway पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मथुरा जिले के पास शनिवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर दर्दनाक हादसा (Traumatic Accident) हो गया। जहां एक कार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मरने वालों में 3 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है कि यह हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) के माइलस्टोन 68 पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी।
एसपी (ग्रामीण), शिरीष चंद्र ने कहा, “तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा और एक पुरुष अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं। वे नोएडा में एक शादी के लिए जा रहे थे।” हादसा मथुरा (Mathura) के पास यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हुआ।