Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

मारपीट का मामला:बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर डंडे से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में सिम्स रेफर

जांजगीर: डोंगाकोहरौद निवासी युवक लव कश्यप रविवार की दोपहर शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने बड़े भाई महंत कश्यप के साथ गाली गलौज करने लगा, इसी बात को लेकर दोनों भाई आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठियां बरसा दी।

लव के सिर पर गंभीर चोटें आने से उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकर उसकी गंभीर हालत देख उसे सिम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने बड़े भाई का गिरफ्तार किया है।

पामगढ़ थाना प्रभारी एसआई ओमप्रकाश कुर्रे के अनुसार डोंगाकोहरौद का युवक महंत कश्यप (33 साल) पिता स्व. शत्रुहन कश्यप घर पर अपने छोटे भाई लव कश्यप (25 साल) के साथ एक ही मकान में रहता है। दोनोंे भाइयों में आए दिन झगड़ा हाेता है।

लगभग तीन-चार दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ। आवेश में आकर लव ने अपने बड़े भाई महंत कश्यप का घर में रखा आधार कार्ड, वोटर आईडी सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों काे जला दिया था। रविवार की दोपहर 2 बजे लव शराब के नशे में घर आया, इसी बीच दाेनाें के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर महंत कश्यप ने डंडे से अपने छोटे भाई लव के सिर पर जानलेवा प्रहार कर दिया।

Related Articles

Back to top button