*कोरबा जिला के रामपुर चौंकी में पुलिस कर्मियो ने किया नाबालिग को प्रताड़ित,,डंडे से रात भर पीटते रहे किशोर को पुलिस कर्मी,,सुनिए मां बाप ने क्या क्या आरोप लगाया*

कोरबा: से विजय मेश्राम की रिपोर्ट- कोरबा जिला के रामपुर चौकी क्षेत्र में एक नाबालिक उम्र लगभग 15 वर्ष को 4 अगस्त 2022 को शाम 4:00 बजे के आसपास गिरफ्तार करते हुए, रामपुर चौकी ले जाया गया और वहां के चौकी प्रभारी कृष्णा साहू के निर्देशन में रात भर नाबालिक बच्चे को डंडे से और लाठी से एवं करंट लगाकर मारपीट किया गया, जब उसकी हालत बेहोशी की हुई तब अगले दिन न्यू कोरबा हॉस्पिटल में उसकी भर्ती कराया गया,और रिपोर्ट को दबा दिया गया या रिपोर्ट बदल दिया गया
इस घटना में रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू की पूरी भूमिका है,और उसकी के निर्देशन में नाबालिग बच्चे के साथ अत्याचार हुआ,यह बेहद संगीन अपराध है,साथ ही भूपेश सरकार के द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था को सही करने के निर्देश के बावजूद भी कोरबा पुलिस अधीक्षक के प्रिय रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू का इतना मनोबल बढ़ गया है,कि वह एक नाबालिक को रात में बिना कोई सबूत और बिना कोई ठोस वजह व बिना FIR के रात भर चौकी में रखकर मारपीट करता है ,और अगले दिन जब बेहोशी की हालत होती है,तब उसको हॉस्पिटल में दाखिल करता है, क्या छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश सरकार की यही नीति है,कि एक नाबालिक को रात भर बिना वाजिक कारण के लॉकअप में रखकर उसकी पिटाई की गई,और उसको बिजली का करंट दिया गया,साथ बेल्ट से भी मारा गया, छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार को पूरी सुरक्षा दे,और पीड़त परिवार सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं,अब देखना है इस वीडियो के बाद छत्तीसगढ़ सरकार,संबंधित चौकी प्रभारी और उसके अधीनस्थ कर्मचारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं.?या केवल जांच करने के नाम से तालमेल करते हुए खानापूर्ति करते है