Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

सत्ता से दूर होने की छटपटाहट में विपक्ष लगा रहा खरसिया नगर पालिका पर अनर्गल आरोप

जिन्होंने 15 साल विकास के नाम पर उजाड़े गरीबों की दुकान और आशियाने उन्हें हजम नहीं हो रहा सच्चा विकास

खरसिया- नगर पालिका अध्यक्ष सहित कांग्रेस के सभी पार्षदों और एल्डरमैन ने भाजपा द्वारा लगाए जा रहे अनर्गल आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सत्ता से दूर रहने की छटपटाहट में विपक्ष द्वारा नगरपालिका के ऊपर भ्रष्टाचार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैंl वार्ड नंबर 18 औघड़ आश्रम के बगल में शासकीय भूमि पर स्थित तालाब जिसका खसरा नंबर 577/1 क रकबा 11.619 हेक्टेयर जो तहसीलदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त तालाब 20 वर्षों से निर्मित हैl इस तालाब का सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव वार्ड 17 एवं अट्ठारह के पार्षद परदेसी यादव और रेशम लाल गवेल मुन्ना एवं वार्ड वासियों की तरफ से लिखित आवेदन के रूप में नगरपालिका को दिया गया आवेदन में लिखा गया कि औघड़ आश्रम के पश्चिम की ओर डबरी तालाब जो पिछले कई वर्षों से शासकीय भूमि पर स्थित है इसका रखरखाव नगर पालिका द्वारा किया जाता है तथा वार्ड वासियों द्वारा इस तालाब में निस्तारी का कार्य किया जाता है उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण वार्ड वासियों के हित के लिए किया जाना आवश्यक है जिससे वार्ड वासियों को निस्तारी में काफी राहत मिलेगी जिस पर नगर पालिका खरसिया ने परिषद की मीटिंग में जिसमें सभी वार्डों के पार्षद जिनमें भाजपा के पार्षद भी शामिल थे द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया गया l प्रस्ताव पारित किए जाने पश्चात उक्त तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया शासन द्वारा इसकी लागत 41 लाख रुपए प्रस्तावित की गई जबकि विपक्ष तथ्यों को जाने पर बगैर 55 लाख रुपए में बनाने का अनर्गल आरोप लगा रहा है प्रस्ताव स्वीकृत होने पर अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करते हुए ऑनलाइन निविदा निकाली गई जिसमें 20.10 परसेंट बिलो (कम रेट) पर सक्ति की फर्म सालासर कंस्ट्रक्शन को सभी कागजों की जांच के उपरांत दिया गया सालासर कंस्ट्रक्शन का अध्यक्ष सहित किसी भी पार्षद से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है जबकि विपक्ष झूठे आरोप लगाते हुए इस फर्म को अध्यक्ष का नजदीकी रिश्तेदार बता रहा है जबकि ऑनलाइन निविदा में ना किसी व्यक्ति फर्म को निविदा डालने से रोका जा सकता है नाही किसी और तरीके से उसकी निविदा को निरस्त किया जा सकता है और सबसे खास बात उक्त ठेका 20.10 परसेंट बिलो (कम रेट) पर दिया गया है l पूरा कार्य एस्टीमेट के अनुरूप प्रारंभ किया जा रहा है जिसका अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया गया है 15 साल भाजपा के कुशासन जिसमें गरीबों के झोपड़े और दुकानें तोड़ने और जमकर भ्रष्टाचार करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया उन्हें नगर पालिका खरसिया का विकास पच नहीं रहा है, गरीब और पिछड़ी बस्तियों का जिन्होंने कभी विकास नहीं किया ना कभी कोई नाली बनाई ना कोई सड़क ना बिजली पानी की व्यवस्था की, जिन्होंने बंधवा तालाब और स्टेशन तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए का जमकर भ्रष्टाचार किया सौंदर्यीकरण तो हुआ नहीं उल्टे उक्त तालाबों को गंदगी के ढेर में बदल दिया और आसपास के रहवासियों का जीवन नर्क बना के रख दिया l वही लोग आज सत्ता से दूर रहने की छटपटाहट में बिना दस्तावेज देखें बिना तथ्यों की सही जानकारी लिए बगैर और जिसका अभी निर्माण कार्य प्रारंभ ही हुआ है और ठेकेदार को किसी भी प्रकार के बिल का भुगतान नहीं हुआ है, इनकी नजरों में भ्रष्टाचार हो जाता है क्योंकि जो जैसा होता है दूसरों को भी वैसा ही समझता हैl नगर की आम जनता अध्यक्ष और पार्षदों से और उनके द्वारा किए जा रहे जन हितेषी कार्यों से पूर्णतः संतुष्ट है l

भाजपा के 15 साल के शासन में जितने आवास नहीं बने उससे ज्यादा आवास कांग्रेस की नगर सरकार ने गरीबों और आम जनता के हितेषी क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश नंद कुमार पटेल के निर्देशानुसार गरीबों और बेघरों को पक्का बना कर आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है l साथ ही पिछड़ी बस्ती के सभी वार्डों में बिजली पानी साफ सफाई की व्यवस्था करने के साथ ही नाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है l

जिसे देखकर भारतीय जनता पार्टी को गरीबों का विकास बर्दाश्त नहीं हो रहा है l

नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा उपाध्यक्ष राजेश सहीस सहित सभी पार्षदों एवं एल्डरमैन ने आरोपों का खंडन करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस की जनता द्वारा चुनी हुई गरीबों और पिछड़ों की हित चिंतक नगर सरकार पर मिथ्या झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर विकास के कार्यों को रोकने की गहरी साजिश रच रही है और भाजपा के कतिपय भ्रष्टाचारी नेता मीडिया में सुर्खियां बटोरने और अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस पर इस प्रकार के झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं l

Related Articles

Back to top button