Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

जांजगीर:बारातियों ने कार राेक कर की मारपीट व तोड़फोड़

बलौदा थाना क्षेत्र के बैजलपुर आए बारातियों ने कार से निकल रहे युवक की कार को रोककर उसकी पिटाई कर दी। कार चालक को चोटें आई है। इसके साथ बारातियों ने कार में तोड़फोड़ की है। पीड़ित की शिकायत पर बलौदा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 427,294,323,506 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार चांपा नगर के गुरुनानक रेसीडेंसी में किराए के मकान में रहने वाले तरुण राठौर 21 अप्रैल को नंदौरकला गांव में एक शादी कार्यक्रम में शामिल हाेने गए थे। तरूण अपने भाई के रिश्तेदार प्रशांत राठौर को बलौदा क्षेत्र के नवागांव छोड़ने गए और नवागांव से रात करीब साढ़े 9 बजे अपने घर चांपा जाने के लिए कार क्रमांक केए 50 एमए 1857 में निकले। रात 10 बजे बलौदा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में बाराती सड़क पर नाच रहे थे।

तरूण बारातियों के किनारे से कार निकालने लगा इसी बीच तीन चार बाराती कार रोकने की बात कहते हुए एकाएक कार के शीशे को मारने लगे। युवक ने कार बढ़ा कर सड़क किनारे रोक दी जैसे ही कार रूकी, चार युवक दौड़ कर तरूण के पास आए और उससे गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का,बेल्ट और डंडा से पिटाई कर दी। इसके कारण तरूण के सिर और पीठ,कमर पर चोट लगी और घायल हो गया। उसने घटना की जानकारी करमंदा में अपने पहचान के रामकुमार साहू को दी और थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button