छत्तीसगढ़
*अवैध पटाखा भंडारण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को मिली सफलता, आरोपी मुस्तफा निवासी रवीदास चौक जांजगीर से 130 किलो विस्फोटक पटाखा कीमती ₹150000 किया गया बरामद*

दिनांक 15 10.22 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुस्तफा खान निवासी रविदास चौक अवैध पटाखा भंडार कर रखा है जिसकी सूचना पर जांजगीर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी मुस्तफा खान विस्फोटक वजनी 130 किलो कीमती 150000/- रु को शासन द्वारा विस्फोटकों के भंडारण हेतु जारी दिशानिर्देश का पालन न करते हुए अवैध रूप से भंडारित कर रखा गया था एवं पटाखा खरीदी बिक्री एवं भंडारण करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया
जिस पर आरोपी मुस्तफा खान निवासी रविदास चौक के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास सउनि भरत लाल राठौर, महिला आरक्षक जयंती लहरे, आर दिलीप सिंह , भूपेन्द्र टंडन, सुनील साहू, सिताराम सूर्यवंशी एवं सितेश कुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा ।