Downlod GS24NEWS APP
देश-विदेश

झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल अरेस्ट, ईडी ने नौ घंटे की पूछताछ के बाद की कार्रवाई

आईएएस अधिकारी और झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया। मनरेगा फंड (Mgnrega Fund) के कथित गबन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले की चल रही जांच के संबंध में दूसरे दिन की पूछताछ के बाद सिंघल को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने पूजा सिंघल के खिलाफ मंगलवार को नौ घंटे पूछताछ की गई थी। उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठे करने के बाद आज पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों का कहना है कि सिंघल के पिछले तीन वर्षों के लेन-देन की भी जांच करेंगे। अगर कोई संदिग्ध मनी ट्रेल किया गया हो, तो इसकी भी जानकारियां हासिल की जा सके।

Related Articles

Back to top button