कत्थक नृत्यांगना प्रीति चंद्रा ने कोरबा का नाम।किया रौशन,, कत्थक के क्षेत्र में जीते कई पुरस्कार

विगत दिनों से “देश राग” नृत्य धाम कला समिति भिलाई ( सहसंयोजक वैदिक यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा एवं हिंदुस्तान आर्ट म्यूजिक सोसाइटी) सर्टिफाइड बाय आई एस ओ कंपनी। दुर्ग छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर गायन वादन व नृत्य की स्पर्धा जोकि 6 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक आयोजित है जिसमें कोरबा शहर की प्रतिभावान कथक नृत्यांगना प्रीति चंद्रा (गोल्ड मेडलिस्ट)7 अक्टूबर को अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त की तथा उसके साथ-साथ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए संस्कृति वैभव अवार्ड से भी सम्मानित की गई।कुमारी प्रीति चंद्रा लगातार कोरबा जिले को अपनी प्रतिभा द्वारा गौरवान्वित करते आ रही है हाल ही में इन्होंने पुणे दुर्ग बिलासपुर आदि जगहों में आयोजित नेशनल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर हमारे कोरबा जिले को गौरवान्वित किया है तथा दुबई और मलेशिया जैसे इंटरनेशनल कंपटीशन के लिए चयनित हो चुकी हैं। वर्तमान में प्रीति प्रसिद्ध तबला वादक पंडित मोरध्वज वैष्णव जी से अपने कत्थक की शिक्षा प्राप्त कर रही है तथा उन्हीं के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रही हैं। इसके साथ ही प्रीति चंद्रा जनवरी में होने वाले मलेशिया इंटरनेशनल कंपटीशन के लिए तैयारी कर रही है। इनकी इस उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता तथा उनके गुरु एवं समस्त कोरबा जनों को बधाई। उनके गुरुओं ने इन्हेंआगे भी अपने नृत्य के माध्यम से , कोरबा नगर को गौरवान्वित करते आने का आशीर्वाद दिए हैं इनके पिता श्री मदन लाल चंद्रा जी एवं माता ममता चंद्रा जी हमेशा इन को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।