Downlod GS24NEWS APP
देश-विदेश

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के गेट में लगा खालिस्तान का झंडा…

शिमला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा भवन के गेट में रविवार सुबह खालिस्तान समर्थकों ने खालिस्तान का झंडा लगाने के साथ बाउंड्रीवाल पर गुरुमुखी में खालिस्तान लिख दिया. वाकया सामने आने के बाद पुलिस ने झंडे को निकाल दिया है.

रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के विधानसभा भवन के गेट में लोगों ने खालिस्तान का झंडा लगा और दीवार पर खालिस्तान लिखा देखकर चौक गए. तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गेट से झंडे को निकाल दिया. वहीं दीवार में लिखे शब्दों को मिटाने का काम किया जा रहा है. कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने कहा कि यह संभवत: देर रात अथवा अलसुबह किया गया होगा. हमने विधानसभा की गेट से खालिस्तान का झंडा हटा दिया है. यह पंजाब से आए किसी पर्यटक का हो सकता है. इस पर हम मामला दर्ज करने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button