*”अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” पर खरसिया पुलिस ने वृद्धों का किया सम्मान*
*डॉ डी पी पटेल ने किया वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण*

*खरसिया*वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन, हर पल हमारे मन में होना चाहिए, लेकिन उनके प्रति मन में छिपे इस सम्मान को व्यक्त करने के लिए और बुजुर्गों के प्रति चिंतन की आवश्यकता के लिए औपचारिक तौर पर भी एक दिन निश्चित किया गया है, इसलिए प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर का दिन अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस या अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में वृद्धों व प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को चिंहित किया गया है। भारतीय संस्कृति और परिवेश में बचपन से ही हमें घर में शिक्षा दी जाती है कि हमें अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए. वरिष्ठजन हमारे घर की नींव होते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य वालों को मिलता है, इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए. आइये जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस क्यों मनाया जाता है और कब इसकी शुरुआत की गई थी.
हर साल की तरह इस साल भी 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 14 अक्टूबर 1990 में वृद्धजनों के लिए अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस घोषित किए जाने की बात रखी थी, जिसके बाद से 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस संदर्भ में
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, नवा रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, शिकायतों, अपराधियों के शीघ्र निराकरण के लिए चलाए जा रहे *“समर्पण योजना”* के संबंध में निर्देशित किया गया है कि उनके क्षेत्र में एकांकी जीवन व्यतीत कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की घर वापसी, सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा आदि किसी प्रकार की समस्याएं हो तो अपने स्तर पर निराकरण करें तथा ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को समर्पण सदस्य के रूप में पंजीकृत किया जाना है ।
इसी क्रम में आज 1 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर एसडीओपी निमिषा पांडेय, थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम व चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर द्वारा वृद्धजनों का रेस्ट हाउस में सम्मानित किया गया, साथ ही सभी का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. दिलेश्वर पटेल व सूरज पटेल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. पटेल ने बताया कि खरसिया सिविल अस्पताल में वरिष्ठ जनों का इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है इलाज में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका हमारे द्वारा विशेष ध्यान रखा जाता है साथ ही सभी वरिष्ठ जनों का ईलाज व दवाई मुफ्त में किया जा रहा है।
वरिष्ठ जनों को किसी भी प्रकार की परेशानी या शिकायत हो तो वह अपनी शिकायत पुलिस मुख्यालय में संचालित सीनियर सिटीजन सेल के हेल्प लाइन नम्बन-94791-91536, टोल फ्री नं0 1800-180-1253 तथा हेल्प लाइन नम्बर- 0771-2511253 में कर सकते हैं।