गला काट कर भांजे को मार डाला:पहले चाकू से वार किया, फिर ले गया अस्पताल; भाई-बहन के झगड़े में बीच-बचाव कर रहा था युवक

जांजगीर-चांपा में जरा से विवाद में एक युवक ने अपने ही भांजे की गला काटकर हत्या कर दी। अपनी मां से विवाद करता देख भांजा बीच-बचाव कर रहा था। इससे गुस्सा होकर मामा ने चाकू से वार कर दिया। फिर खुद ही उसे अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान भांजे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।
पेंड्री गांव निवासी मनोज सूर्यवंशी (35) 23 मई को घर के आंगन में अपनी बहन से जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद कर रहा था। इस पर उसका भांजा हरीश सूर्यवंशी (19) बीच-बचाव करने लगा। इस बात से मनोज भड़क गया। उसने हरीश को वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना। आरोप है कि इस पर मनोज अपने घर गया और चाकू लाकर हरीश के गले पर वार कर दिया।
गले में चाकू लगते ही हरीश वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। यह देख मनोज उसे खुद ही बिलासपुर ले गया और एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान हरीश की देर रात मौत हो गई। इसकी जानकारी गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस बिलासपुर पहुंची और वहीं से मामा मनोज को हिरासत में ले लिया।