छत्तीसगढ़
KORBA : जंगल मे मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप


कोरबा जिला वन्य जीवों से सजा हुआ है यहां विभिन्न प्रजाति के जीव जंतुओं का बसेरा है गाहे बगाहे यहां विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु दिख जाते है । बीती रात जिले के झोरा नामक ग्राम जो की कोरबा शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर है,से लगे ग्राम सिरकी मे एक अलग ही घटना सामने आई। ग्राम निवासी कैलाश जिनका घर नदी और पहाड़ों के बीच में बसा हुआ है,उनके घर के पास ही एक सुंदर एवं अद्भुत प्रजाति का एक हरा सांप देखा गया। ग्राम निवासी कैलाश ने देर ना करते हुए इसकी जानकारी आरसीआरएस संस्था के सदस्य शेष बन गोस्वामी को दी गई ,जो को छुरी मे रहते है। छुरी मे भी उपस्थित ना होने के वजह से गोस्वामी के द्वारा इसकी जानकारी अपने संस्था के एनटीपीसी रेस्क्यू टीम के सदस्य रघुराज सिंह को दी गई । रघुराज सिंह के द्वारा देरी न करते हुए अपने टीम के सदस्य विक्की सोनी,शंकर राव,सागर साहू,महेश्वर,लोकेश,मोनू ,आयुष, कृष्णा,ऋतुराज, प्रिया मंडल,अंजलिरेडी के साथ ग्राम सिरकी के लिए निकल पड़े।