छत्तीसगढ़
KORBA BREAKING: युवती की नुकीले हथियार से गोदकर हत्या,, हुई मौत

कोरबा। कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत एक युवती की रक्त रंजित लाश मिली है । जानकारी के अनुसार मृतिका 20 वर्षीय नील कुसुम पन्ना है जिसकी लाश घर के पास खून से सनी मिली। आनन-फानन में 112 की टीम ने कुसुम को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।