हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में बानी है फिल्म नोनी, बेटी बचाओ की ठीक पर आधारित है फिल्म

जांजगीर : नोनी फ़िल्म के डायरेक्टर अग्नि नवरत्न का कहना है नोनी फ़िल्म बेटी बचाव से सम्बन्धित है फ़िल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ी में बनी है ।फ़िल्म की कहानी और डायलॉग अग्नि नवरत्न के द्वारा लीखी गई है। नोनी फ़िल्म बलौदा बाज़ार की पहली हॉरर फिल्म है ,बताया जा रहा है कि नोनी फ़िल्म की शूटिंग के बाद एहसास बस एक तेरा,काश फ़िल्म की सूटिंग पूरी की गई और अन्य कई फिल्में बलौदा बाजार में बनने लगी है। नोनी फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग नवदुर्गा मंदिर भरसेली बलौदा बाजार औऱ बलौदा बाजार शहर के भीतर की गई है फ़िल्म की छायांकन श्याम पटेल और कान्हा यादव प्रोडक्शन सहयोग में डॉ श्याम वर्मा और एडिटिंग ,कलर, पोस्टर औऱ vfx सृष्टि फ़िल्म प्रोडक्शन से अग्नि नवरत्न के द्वारा के गई है फ़िल्म के मुख्य किरदार में सृष्टि नवरत्न ,मनिषा मेहरा, अग्नि नवरत्न, दुर्गेशवरी सिदार ,कविता सूर्यवंशी ,लता राही ,श्याम पटेल,नरेश साहू,राजेन्द्र सोनवानी,नील निषाद,कन्हैया बंजारे,डॉ देवेश वर्मा,डॉ चांदनी चन्द्राकर वर्मा,डॉ राजा यादव,गोमती यादव,शारदा सोनी,भुनेश्वरी साहू नजर आएंगे ।आवाज डबिंग में दीपिका यादव,पिंकी यादव,ज्योति यादव,डॉ श्याम वर्मा,डिगेश्वर दास मानिकपुरी,होमेश मानिकपुरी किरदार के अनुसार अपनी आवाज दिए है।नोनी फ़िल्म को बनाने में डिगेश्वर दास मानिकपुरी,डॉ श्याम वर्मा,संजय राना, सशिकान्त राणा,संतोष यादव,योगेश टेंट हाउस रवान , शारदा सोनी,सुरेन्द्र सोनी ,नव दुर्गा मंदिर भरसेली,आनंद हॉस्पिटल बलौदा बाजार,डॉ देवेश वर्मा,बंधन,फ़िल्म प्रोडक्शन,तुषार कैवर्त, लकी फैंसी स्टोर ओडिशा ,रोहित टॉयज़ सरसिवां , करन भेलपुरी सरसिवां, लकी बंजारे,आशिक अर्स,नीलेश पटेल,होमेश मानिकपुरी छत्तीसगढ़िया क्रांति शेना के विशेष सहयोगी रहे। फ़िल्म के मीडिया के रूप में सी जी नरेश ,सावधान छत्तीसगढ़ ,दनादन न्यूज़ चैनल विशेष सहयोग दिए । नोनी फ़िल्म की टीज़र और ट्रेलर सृष्टि फ़िल्म प्रोडक्शन चैनल पर आ चुकी है और छत्तीसगढ़ी में डबिंग की गई फ़िल्म 20 मई 2022 को सृष्टि फ़िल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीस होगी ,फ़िल्म शिक्षाप्रद के साथ साथ डरावनी, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी