Uncategorized
विधानसभा अध्यक्ष ने चांपा पहुंच कर जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता के पिता को दी श्रद्धांजलि…

डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छतीसगढ़ विधानसभा का आज जिला प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता के पिताश्री जी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुचे पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट की व गुप्ता परिवार को ढांढस देते इस दुख की घड़ी को सहने की ईश्वर से प्रार्थना की
शोक संवेदना में गुप्ता परिवार के सभी प्रमुख नागेंद्र गुप्ता संदीप गुप्ता बच्चे घर की महिलाएं व श्री घृतलहरे जी दिनेश शर्मा धीरेंद्र बाजपेयी रवि पांडेय मदनलाल अग्रवाल बंटी धंजल किशन सोनी सुनील साधवानी दीपक गुप्ता मोहम्मद अली सुनील सोनी प्रकाश अग्रवाल अंजुम अंसारी संदीप गुप्ता पंकज शुक्ला मयंक तिवारी चंदकान्त साहू सहित साथीगण समस्त मित्रगण उपस्थित रहे