मलखंब के खिलाड़ियों ने जीते 4 गोल्ड दो रजत और 8 कांस्य सहित 14 पदक

पामगढ़: नारायणपुर में आयोजित दो दिवसीय दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला मलखंभ एसोसिएशन के 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड दो रजत पदक व 8 कांस्य पदक सहित 14 पदक जीते। नारायणपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 7 जिले के ढाई सौ प्रतिभागी शामिल हुए। विजेता खिलाड़ियों के लौटने पर ब्लॉक मुख्यालय में उनका स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में जांजगीर के 12 वर्ष बालक वर्ग में आयुष सिंह सिदार ने दो गोल्ड जीता वहीं 14 वर्ष बालिका वर्ग में शिक्षा दिनकर ने दो गोल्ड मेडल जीते। 18 वर्षीय बालक वर्ग में रजत पदक पर टीम चैंपियनशिप के रूप में पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में 12 वर्ष में बालक वर्ग में समीर दिनकर ने रजत पदक जीता। रोप मलखंब 14 वर्ष में संगम ने कांस्य पदक, 14 वर्ष बालक वर्ग में रोशन गढ़ेवाल ने कांस्य पदक जीता। हैंगिंग मलखंभ में रविंद्र और युवराज सिंह ने कांस्य पदक जीते। 12 वर्ष बालिका वर्ग में रोप मलखंब में स्वाति गढ़ेवाल ने कांस्य पदक जीता। हैंग हैंड स्टैंड प्रतियोगिता अलग से कराई गई, जिसमें अखिलेश कुमार ने 18 सेकंड तक हैंड स्टैंड कर उक्त प्रतियोगिता में छठवां स्थान प्राप्त किया।