देश-विदेश
महिला वकील पर शख्स ने बरसाए सरेराह लात और थप्पड़, पब्लिक बनी मूकदर्शक, Video Viral

कर्नाटक के बागलकोट में एक महिला वकील के साथ मारपीट का वीडिया वायरल (Video Viral) हो रहाा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी के साथ वायरल हो रही वीडियो में शख्स महिला वकील को बेरहमी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रही है। आरोप है कि मारपीट करने वाले शख्स ने महिला के पति के साथ भी मारपीट की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
https://twitter.com/shahaarrif/status/1525511499342499845?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1525511499342499845%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Fvideos%2Fman-beat-up-a-woman-lawyer-in-land-dispute-425777