छत्तीसगढ़
व्यापारी के परिवार के खात्मे से उठे कई सवाल : 4 लाशें मिलीं, बच्चों को जहर देकर मारा गया, पत्नी फंदे पर झूलती मिली, पति का शव जमीन पर पड़ा मिला

रायपुर। रायपुर जिले के तिल्दा शहर में शुक्रवार की शाम एक व्यापारी के घर में पति-पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं। बच्चों की उम्र 11 और 8 साल बताई गई है। दोनों बच्चों के शव बेड पर पड़े थे मुंह और नाक से झाग निकलने के निशान हैं, जिसके चलते उन्हें जहर दिए जाने की आशंका है। व्यापारी का शव जमीन पर और पत्नी का फांसी से लटका हुआ मिला है। अंदेशा है कि घरेलू विवाद में बच्चों की हत्या के बाद दंपती ने खुदकुशी की है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बजरंग चौक निवासी पंकज जैन का सीमेंट-सरिया का काम है। मकान के फर्स्ट फ्लोर में उनकी मां शारदा देवी बड़े बेटे सोनल जैन के साथ रहती हैं। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर पंकज अपनी पत्नी रुचि जैन, दो बच्चों बिट्टू जैन और भय्यू जैन के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम जब पंकज के भाई घर लौटे तो सभी की मौत का पता चला। उन्होंने खिड़की से देखा तो सबके शव मिले।