Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात सुरक्षा बाबत ज्ञापन सौंपा गया, नवीन सड़क में 4 क्रासिंग प्वाइंट बेहद खतरनाक

जांजगीर.जिला मुख्यालय के बाहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की नवीन सड़क में यातायात सुरक्षा को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग की नवीन सड़क ग्राम पुटपूरा से पीथमपुर पुल तक कुल 07 स्थानों पर अन्य सड़कों को धनात्मक चिन्ह बनाते हुए काट कर आगे बढ़ती है ।
उक्त स्थानों में से जिला जेल के आगे खोखरा रोड, जिला जेल के पीछे मुनुन्द रोड, पेंड्री सुकली मार्ग और पिसौद-कनई मार्ग पर स्थित कुल 4 क्रॉसिंग प्वाइंट सर्वाधिक खतरनाक है।
 जिला जेल के पीछे जहां शैक्षणिक संस्थान के साथ ही एफसीआई का गोदाम है, वही अन्य तीन स्थान मुख्य मार्ग में स्थित होने के कारण दिन भर यातायात दबाव और व्यस्तता के केंद्र बन चुके हैं। इन मार्गों में बड़े और तीव्र गति से चलने वाले वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
  संभावित खतरे से बचने के लिए उक्त स्थानों पर यात्रा सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किए जाने हेतु भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यातायात थाने में ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन अनुराग तिवारी, भाजपा आईटीसेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सेन, भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा शाखा के जिला महामंत्री श्याम यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button