छत्तीसगढ़
*चौकी कोरबी अंतर्गत लालपुर में लगा चलित थाना*

आज दिनांक 04 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना ग्राम पंचायत लालपुर के पंडोपारा में लगाया गया जिसमें गांव के आम जनता महिला पुरुष करीबन 25_30 की संख्या में उपस्थित आए जिनको किसी प्रकार की।समस्या एवं परेशानी के संबंध में बताने कहने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की समश्या नही होना बताये,उपस्थित आमजन को कानूनी संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराध एवं घटना के संबंध में, सायबर ठगी से सम्बंधित जानकारी, बरसात के समय मे सर्पदंश से बचाव, वनों की कटाई एवम आग से बचाने सम्बन्धी सुझाव ,हांथी प्रभावित क्षेत्र होने से वन विभाग एवम शासन के गाइड लाइन का पालन कर अपने आप को सुरक्षित करने विस्तार से समझाइश, सुझाव दिया गया। चलित थाना खैरीयत रहा ।