Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

नगर पालिका खरसिया ने मनाई गांधी और शास्त्री जयंती* *बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने बापू को किया याद*

  1. *नगर पालिका खरसिया ने मनाई गांधी और शास्त्री जयंती*

    *बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनों ने बापू को किया याद*

    *खरसिया*

    आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं एवं जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वीं जंयती है।
    नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देश की इन दोनों महान विभुतियो की जंयती नगर सरकार के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, एवं पार्षद रेशम गवेल, परदेसी यादव, ज्योति सिदार, तथा पार्षद प्रतिनिधि परीक्षित राठौर, लाला राठौर, रमेश अग्रवाल, सन्यासी मेहर, एवं एल्डरमैन राजू सारथी, संतोष राठौर, गणेश फोटवानी, हरिशंकर दर्शन, तथा वरिष्ठ कांग्रेसी गोवर्धन सिंह ठाकुर पूर्व उपाध्यक्ष रामकिशन आदित्य, वरुण शर्मा, राजू दादू बघेल, भरत राठौड़ इत्यादि कांग्रेस के लोगों ने गांधी चौक पर बापू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी जी के आदर्शों सत्य और अहिंसा के मार्ग जो कांग्रेस का भी सिद्धांत है उस पर चलने का प्रण किया। इसके साथ ही नगरपालिका परिषद में दोनों महापुरुषों महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया।

Related Articles

Back to top button