Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

नवनीत राणा ने दिल्ली के 5000 साल पुराने मंदिर में किया हनुमान चालीसा पाठ, CM ठाकरे को दी चुनौती

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) ने शनिवार को दिल्ली में स्थित पांडव काल के 5000 साल पुराने हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में हनुमान चालीसा का पाठ किया और महाआरती भी की। इस दौरान वे अपने दिल्ली स्थित आवास से चलकर मंदिर पहुंचे। साथ ही एक बड़ी रैली निकलकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस रैली में कई संतों और महंतों ने भाग लिया। इस रैली में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। नवनीत राणा ने कहा ‘उद्धव ठाकरे आज अपनी बैठक से पहले एक टीजर में अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि उन्हें वज्रमूठ दें ताकि वह विरोधियों के दांत तोड़ने का काम कर सकें। अगर उनमें इतनी ही ताकत है और इतनी ही हिम्मत है तो उन्हें औरंगजेब (Aurangzeb) की कब्र में चादर चढ़ाने वालों के दांत तोड़कर दिखाना चाहिए।

वही इससे पहले नवनीत राणा ने मीडिया बात करते हुए कहा कि राणा दंपती किसी के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलता, यहां तक कि बीजेपी (BJP) के भी नहीं। महाराष्ट्र की जनता को उद्धव ठाकरे से आजाद कराने के लिए आज हम हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे हैं। मैंने जेल में प्रतिदिन 101 बार हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया, मैं नहीं चाहती कि कोई निर्दोष जेल जाए। आपको बता दें कि नवनीत राणा (Navneet Rana) और रवि राणा ( Ravi Rana) दोनों को 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ने की घोषणा के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ देशद्रोह समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 12 दिन जेल में रहने के बाद 13वें दिन उन्हें सशर्त अदालत से जमानत मिल गई थी।

Related Articles

Back to top button