छत्तीसगढ़
नारायणपुर में नक्सली उत्पात : सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों सहित मुंशी की बाइक में लगाई आग… श्रमिकों से मारपीट

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली उत्पात लगातार जारी है। नक्सलियों ने फिर सड़क निर्माण में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दरअसल, रेंगाबेडा के पास सड़क निर्माण का काम चल रहा था जहां नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। जिला मुख्यालाय से 20 किलोमीटर दूर घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, 15 से 20 हथियार बंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। वाहनों के चालकों और मुंशी से मारपीट भी की। दहशत के चलते काम बंद कर भाग गए। इसके साथ ही मुंशी की बाइक को भी नक्सलियों ने जलाकर खाक कर दिया है।