Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

राहुल को बोरवेल से निकालने टनल बनाने टीम तैयार, NDRF, SDRF और SECL के अधिकारी मौजूद

जांजगीर चांपा. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. राहुल साहू को बोरवेल से निकालने के लिए टनल बनाने के लिए टीम तैयार हो चुकी है. कुछ ही देर में टनल बनाने का काम शुरू किया जाएगा. 56 घंटों से फंसे राहुल को जल्द मां बाप और प्रदेश सुरक्षित देख सकेगा. प्रशासन और लोगों की मेहनत के साथ दुआएं काम आ रही है.

बता दें कि, राहुल को बोरवेल से निकालने के लिए टनल बनाने के लिए टीम तैयार है. रणनीति के अनुसार अगर सब कुछ सहीं रहा तो दो घंटे में टनल तैयार कर लिया जाएगा. टनल को बनाने के लिए कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में आईएएस राहुल देव, आईएएस नूपुर राशि पन्ना एवं एसईसीएल से श्रीकांत राव टीम को लीड कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार टीम में दो दर्जन के क़रीब एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं एसीसीएल के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं टनल को बनाने के लिए मैनुअल, हाथ मशीन का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही वीएलसी कैमरा, ऑक्सीजन, ड्रिल मशीन, चिपिंग हैमर और पारंपरिक औजार शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button