New Year party से नाराज डॉक्टर ने अपने हाथ में मारी गोली

न्यू ईयर पार्टी से नाराज एक डॉक्टर ने कथित रूप से अपने ही हाथ में गोली मार ली और इसके बाद वह घटना स्थल पर पहुंचा जहां पार्टी हो रही थी. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसे रायगढ़ पुलिस विस्तार से जांच पड़ताल कर रही है.
बीती रात रायगढ शहर में अलंकार गार्डन रेस्टोरेंट में डीजे बजाने को लेकर विवाद के बीच में हुई फायरिंग की ख़बर निकलकर सामने आ रही है. गोली चलने के मामला को कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से लिया है और जांच में जुटी है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के चिकित्सक डॉ पी के पटेल पर गोली चलाए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि कोतरारोड स्थित अलंकार गार्डन रेस्टोरेंट में बीती रात डॉ पटेल का डीजे बजाने को लेकर कुछ विवाद हुआ था इसी दौरान डॉ पटेल पर गोली चलाई गई. कोतवाली पुलिस व एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है.
न्यू ईयर पार्टी से नाराज रायगढ़ के डॉक्टर ने खुद पर चलाई गोली ? #Raigarh pic.twitter.com/hPFhF4ebfk
— Pratik Chauhan (Lalluram.Com) (@pratikchauhan29) January 2, 2023