खरसिया रेशम लाल मेहर का दुखद निधन, नगर सरकार ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

नगरपालिका के कर्मठ कर्मचारी रेशम लाल मेहर का कार एक्सीडेंट में दुखद निधन हो गया। बहुत ही होनहार एवं तत्काल कार्य को करने में दक्ष रेशम के निधन से नगर पालिका परिवार को अपूर्ण क्षति हुई है। साथ ही नगर ने एक अच्छा नगरसेवक खो दिया ।
श्रीमती राधा सुनील शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया,राजेश सहिस उपाध्यक्ष, *सम्मानित पार्षद गण* श्रीमती रिया रीतेश श्रीवास्तव, श्रीमती शकुंतला परीक्षित राठौर,श्रीमती जयंती राम शर्मा, श्रीमती अमिता लाला राठौर, श्रीमती सरिता रमेश अग्रवाल, श्रीमती अनुसूया सन्यासी मेहर, श्रीमती स्वेता सुनील विष्वकर्मा, श्रीमती हेमा मनोज अग्रवाल, ज्योति सिदार, रेशम लाल गवेल(मुन्ना), परदेशी यादव,
एल्डरमैन हरिशंकर दर्शन, संतोष राठौर, जमील कुरैशी,गणेश फोटवानी, राजू सारथी, उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया, तथा ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की, उनके परिवार को संबल तथा दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी पार्षदगण इस भारी दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है।