Downlod GS24NEWS APP
धर्म

देवी के आठवें रूप देवी महागौरी को समर्पित है नवरात्रि का आठवां दिन………

चैत्र नवरात्र को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष उपासना का विधान है. मान्यता है कि नवरात्रि में मां की पूजा का जीवन में विशेष फल प्राप्त होता है. आज यानि 9 अप्रैल को नवरात्रि का आठवां दिन है.

महागौरी की पूजा (mahagauri mata)

आज पंचांग के अनुसार चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इसे महा अष्टमी भी कहा जाता है. नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन मां दुर्गा के इस रूप की पूजा विशेष कल्याणकारी मानी जाती है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व होता है. इन दोनों दिन लोग कन्या पूजन भी करते हैं. इस दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है.

मां महागौरी का राहु ग्रह पर आधिपत्य रहता है। इसलिए राहु संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए महागौरी की पूजा करनी चाहिए।

देवी महागौरी का स्वरूप

इनका ऊपरी दाहिना हाथ अभय मुद्रा में रहता है और निचले हाथ में त्रिशूल है । ऊपर वाले बांये हाथ में डमरू जबकि नीचे वाला हाथ शान्त मुद्रा में है । मां का प्रिय फूल रात की रानी है और राहु ग्रह पर इनका आधिपत्य रहता है। इसलिए राहु संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए महागौरी की पूजा करनी चाहिए। जो लोग अपने अन्न-धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि करना चाहते हैं, उन्हें आज महागौरी की उपासना जरूर करनी चाहिए ।

आज महाअष्टमी के दिन देवी दुर्गा के महागौरी के निमित्त उपवास किया जाता है। लेकिन धर्मशास्त्र का इतिहास चतुर्थ भाग के पृष्ठ- 67 पर चर्चा में ये उल्लेख भी मिलता है कि पुत्रवान व्रती इस दिन उपवास नहीं करते। साथ ही वह नवमी तिथि को पारण न करके अष्टमी को ही व्रत का पारण कर लेते हैं।

Related Articles

Back to top button