शिक्षा सत्र का पहला दिन:दफ्तरों में स्कूलों के टीचर अटैच, पढ़ाई हो रही प्रभावित

नए सत्र की शुरुआत के साथ ही गुरुवार को सक्ती डीईओ बीएल खरे ने सक्ती व मालखरौदा ब्लाॅक के स्कूलों का निरीक्षण किया, इस दौरान हाई स्कूल में पदस्थ विज्ञान विषय के शिक्षक दिलीप कुमार सूर्यवंशी और सहायक ग्रेड 3 बीरबल साहू को अपने मुख्यालय के बजाए दूसरे कार्यालयों में संलग्न पाए गए। उन्हें तत्काल स्कूल में वापस लौटकर चार्ज लेने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूल में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।
सक्ती डीईओ बीएल खरे ने मालखरौदा ब्लाॅक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक स्कूल दर्राभांठा, पूर्व माध्यमिक स्कूल नवापारा कला, पूर्व माध्यमिक स्कूल कुरदा, शासकीय हाई स्कूल सूखापाली का निरीक्षण किया। िनरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल नवापारा कला में पदस्थ विज्ञान के सहायक शिक्षक दिलीप कुमार सूर्यवंशी और सहायक ग्रेड 3 बीरबल साहू स्कूल में अनुपस्थित थ।
डीईओ ने उनके संबंध में पूछताछ की तब प्राचार्य ने शिक्षक दिलीप कुमार सूर्यवंशी तहसील कार्यालय डभरा और सहायक ग्रेड 3 बीरबल साहू को नवगठित सक्ती कलेक्टोरेट कार्यालय में संलग्न होने की जानकारी दी गई, जिस पर डीईओ ने स्कूल के प्राचार्य को निर्देश देते हुए उन्हें तत्काल कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्धािरत समय तक कार्यालय में ज्वाइनिंग नहीं देने पर उनका वेतन राेकने का आदेश जारी किया। वहीं, समय सारिणी, पाठ्यक्रम, दैनंदिनी अद्यतन स्थिति में नहीं पाया गया, इस कारण संबंधितों को कारण बताओ सूचना जारी की गई है।
डेली डायरी अपडेट नहीं करने वालों को नोटिस
इसी तरह निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक स्कूल नवापारा कला, प्राइमरी और पूर्व माध्यमिक स्कूल कुरदा में शत प्रतिशत शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन स्कूल में 50 प्रतिशत बच्चे ही उपस्थित थे। इस बीच डीईओ ने स्कूल में समय सारिणी, पाठ्यक्रम, अपडेट स्थिति में नहीं पाया गया, इस कारण संबंधितों को कारण बताओ सूचना जारी की गई है। उन्होंने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।