‘दूसरी’ के शक में पत्नी ने खुद को लगाई आग:पति के मोबाइल पर रॉन्ग नंबर से आता था कॉल; लव मैरिज की थी

कोरबा में रॉन्ग नंबर के चक्कर में एक गृहस्थी में आग लगा दी। पति के मोबाइल पर अक्सर किसी महिला का कॉल आने से भड़की पत्नी ने विवाद के बाद मंगलवार सुबह खुद पर केरोसीन डाल आग लगा ली। उसे जलते देख पति ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी झुलस गया। इसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, डिपरापारा निवासी सूरजभान कारपेंटर का काम करता है। उसने करीब 4 साल पहले रामनगर निवासी पूजा (32) से लव मैरिज की थी। दोनों की यह दूसरी शादी है। पहली शादी से दोनों के एक-एक बच्चे भी हैं। सूरजभान ने बताया कि कुछ दिनों से उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आ रहा है। पहली बार कॉल आया तो रॉन्ग नंबर था। इसके बाद से महिला अक्सर कॉल करती है, लेकिन बात करने से पहले ही काट देती।
