छत्तीसगढ़
जाजंगीर में होगा ब्यूटी सेमिनार का आयोजन, जल्द करे सीट बुक

जांजगीर जिले में पहली बार ब्राइडल मेकअप सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । यह पहली मर्तबा है जब सौंदर्य के क्षेत्र में ख्याति लब्ध लोग आकर यहां पर प्रशिक्षण देंगे। होटल मयंक लिंक रोड जांजगीर में तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्टअनुराधा दुबे, मनीष रामानी व सपना रामानी आकर प्रशिक्षण देंगे। साथ जी हेयर आर्टिस्ट राज श्रीवास भी यह पर मार्गदर्शन देंगे, इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के लिए 1 सीट मात्र ₹999 निर्धारित की गई है जिसे आप जल्द बुक करा सकते हैं । कार्यक्रम की आयोजन करता है ज्योति शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है यहां जब जांजगीर जिले में इतने बड़े पैमाने पर सौंदर्य से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच कर अपने हुनर को एक नया आयाम दे।