Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

पटवारी का घूस लेते VIDEO वायरल:किसान किताब बनाने की एवज में मांगे रुपए, कहा- पैसा दोगे तो तुम्हारा काम हो जाएगा; सस्पेंड

छत्तीसगढ़ में फिर एक पटवारी घूसखोरी के मामले में लपेटे में है। इस बार मुंगेली जिले के एक पटवारी का वीडियो वायरल हुआ है। यहां एक ग्रामीण से किसान किताब बनाने की एवज में पटवारी रुपए मांग रहा था। किसान से पटवारी कहता है कि पैसा दोगे तो तुम्हारा काम हो जाएगा। इसके बाद अपने पास बैठे एक व्यक्ति को भाई बता 3 हजार रुपए दिलाता है। मामला लोरमी का है।

दरअसल, बोड़तरा गांव के किसान संतोष जायसवाल को किसान किताब बनवानी थी। इसके लिए हल्का नंबर 26 में पदस्थ पटवारी नागेंद्र मरावी से उसने संपर्क किया। आरोप है कि पटवारी नागेंद्र ने उससे 6 हजार रुपयों की मांग की। कहा कि पैसा दोगे तभी काम होगा। जितना मांगा है, उतना ही लगेगा। इस पर किसान 3 हजार रुपए देता है। जिसे पटवारी पास बैठे युवक को रुपए दिलवा देता है।

Related Articles

Back to top button