पीएम मोदी बोले- हमारी मुख्य जिम्मेदारी है देश की एकता और अखंडता, सामने ये तीन लक्ष्य होने चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने गुरुवार को सिविल सेवा दिवस (Civil Services Day) पर लोक प्रशासन (Public Administration) में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार (Prime Minister’s Award) प्रदान किया। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी (Pm Modi) ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सिविल सेवा दिवस पर आप सभी कर्मयोगियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज जिन साथियों को ये अवार्ड मिले हैं, उनको, उनकी पूरी टीम को और उस राज्य को भी मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई। आप जैसे साथियों से इस प्रकार से संवाद मैं लगभग 20-22 साल से कर रहा हूं। पहले मुख्यमंत्री के रूप में करता था और अब प्रधानमंत्री के रूप में कर रहा हूं। उसके कारण एक प्रकार से कुछ मैं आपसे सीखता हूं और कुछ अपनी बातें आप तक पहुंचा पाता हूं।