आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी, कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था,…

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और स्पेशल स्टेटस का दर्जा हटाए जाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान वे देशभर की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे.पीएम मोदी की सांबा जिले के पल्ली गांव में होने वाली आज होने वाली रैली से 12 किलोमीटर दूर ललियाना गांव के खेत में विस्फोट हुआ है. घटना के बाद सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.प्रधानमंत्री 3100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे. कुल 8.45 किलोमीटर लंबी यह सुरंग सड़क मार्ग से बनिहाल और काजीगुंड के बीच की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी और यात्रा में लगने वाले समय में लगभग डेढ़ घंटे की कमी ला देगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘अमृत सरोवर’ पहल का शुभारंभ करेंगे. अपनी जम्मू कश्मीर की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वह अमृत सरोवर पहल का उद्घाटन करने के लिए उत्सुक थे, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है.