*चोरी की मोटरसाइकल को बेचने के फिराक में घूम रहे 02 आरोपी को पुलिस ने दबोचा*

दिनांक 21.09.2022 को जय हिन्द नगर अकलतरा के पास एक व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना अकलतरा स्टाफ एवं गठित टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपना नाम टकेश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर भाठापारा भदौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर हाल. मुकाम पोड़ीभाठा अकलतरा का निवासी होना एवं अपने घर में चोरी का एक मोटर सायकल रखना जिसे पूर्व में कोयला सायडिंग में कार्य करने के दौरान ग्राम झिरिया निवासी सुखनंदन कुर्रे से परिचय होने पर मो.सा. चोरी करने का योजना बनाना एवं दोनो मिलकर दो माह पूर्व जयराम नगर सप्ताहिक बाजार जाकर मछली पसरा के पास से मोटर सायकल चोरी कर वापस घर आ जाना, उक्त मो.सा. का नम्बर प्लेट को निकालकर सुखनंदन कुर्रे अपने घर में रख लेना बताया गया
आरोपी सुखनंदन कुर्रे को उसके निवास स्थान ग्राम झिरिया जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसके पास से चोरी किये मो.सा. के नम्बर प्लेट को बरामद किया गया
जिस पर आरोपियो के विरुद्ध थाना अकलतरा में इस्तगासा क्रमांक 10/22 धारा 41(1-4) द.प्र.स./379,34 भादवि के तहत कार्यवाही की गई
आरोपी टकेश यादव उम्र 22 वर्ष एवं सुखनन्दन कुर्रे उम्र 40 वर्ष निवासी झिरिया को दिनांक 21.09.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, विशेष टीम के सउनि दिलीप सिंह प्र.आर. लक्ष्मीकांत कश्यप, मोहन साहू आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे एवं रोहित कहरा का सराहनीय योगदान रहा।