Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

 *चाइल्ड पोर्नग्राफी वीडियो अपलोड करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों के कब्जे से मोबाईल एवं सीम किया गया बरामद* 

आरोपी होमेश्वर जायसवाल निवासी आई.बी.रेस्ट हाऊस के पीछे जांजगीर द्वारा दिनांक 19.12.2020 को अपने मोबाईल से बच्चों का अश्लील वीडियों इंटरनेट पर अपलोड किया गया था जिस संबंध में भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन द्वारा आरोपी को इंस्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 525/22 धारा 67बी, आईटी एक्ट, 14 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी होमेश्वर जायसवाल निवासी आई.बी.रेस्ट हाऊस के पीछे जांजगीर को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
इसी प्रकार आरोपी जगेश्वर सिहानी उम्र 45 वर्ष निवासी रविदास चौक के पास वार्ड नं. 17 द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से बच्चों का अश्लील विडियो इंटरनेट पर अपलोड किया गया था। जिस संबंध में भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी नई दिल्ली से सायबर टीप लाईन द्वारा आरोपी को इंस्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 528/22 धारा 67बी, आईटी एक्ट, 14 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी होमेश्वर जायसवाल निवासी आई.बी.रेस्ट हाऊस के पीछे जांजगीर एवं आरोपी जगेश्वर सिहानी उम्र 45 वर्ष निवासी रविदास चौक के पास वार्ड नं. 17 को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को दिनांक 04.08.22 को न्यायालय पेश किया गया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम बरामद किया गया।
प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी0 उमेश कुमार साहू , प्र0आर मुकेश यादव, आर0 प्रतीक सिंह, दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button