*03 साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही*

दिनांक 05.09.2022 के दरम्यानी रात नगर बलौदा में 03 दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी किया गया था प्रार्थीयों की रिपोर्ट पर अपराध धारा 360/22,361/22 धारा 457,380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों की पतासाजी की जा रही थी
देवार पारा बलौदा में चोरी के आरोपियों की धरपकड़ के दौरान स्थायी वारंटी राकेश उर्फ राका देवार उम्र 22 वर्ष के घर मे रहने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर स्थायी वारटी को पकड़ा गया जिसके विरुद्ध थाना बलौदा में प्र0क0 316 / 2019 अपराध कमांक 145/2018 धारा 294,506,323,324 भादवि का स्थायी वारंट माननीय न्यायालय का लंबित होना पाया गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी प्र०आर० शेख सफी. म०प्र०आर० जीवंती कुजुर आर० अमन राजपूत, हेमंत साहू, संतोष रात्रे श्याम राठौर, मो. शहबाज.. देवराज लसार का सराहनीय योगदान रहा।