*बहु को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाली सास गिरफ्तार, थाना हसौद पुलिस की कार्यवाही*

थाना हसीद के मर्ग क्रमांक 47/22 धारा 174 जा.फौ. की जांच में पाया गया कि मृतिका प्रीति साहू की सास बूंदबाई साहू मृतिका को प्रेम विवाह की हो कहकर पसंद नहीं करती थी और प्रताड़ित करती थी जिस कारण से दोनों में वाद विवाद होते रहता था । इसी बात से परेशान होेकर प्रीति साहू ने दिनांक 28.07.22 को स्वयं के उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिस पर प्रकरण में बुुंदबाई साहू के विरूद्ध धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना हसौद में अपराध क्रमांक 135/22 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की आरोपी सास बुंदबाई साहू उम्र 65 वर्ष निवासी परसदा को दिनांक 03.09.22 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक योगेश पटेल, सउनि लखपति प्रधान एवं थाना हसौद स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।