Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

*अवैध मादक द्रव्य बिक्री हेतु कब्जे में रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही* 

दिनांक 21.10.22 खोखरा माईनर रोड़ नहर के पेट्रोल पंप के पास मोटर सायकल सवार तेजी से भाग रहे थे जिसक स्थिति संदिग्ध होने पर रोककर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपना नाम राजा खैरवार बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 29 नग कोडिन सिरप कीमती 4205 रूपये बरामद किया गया।

जिस पर आरोपी राजा खैरवार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 758/ धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

आरोपी राजा खैरवार निवासी छितापाली को दिनांक 21.10.22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश कुमार साहू, सउनि उमेद्र मिश्रा, प्र०आर० मुकेश यादव, आरक्षक प्रतीक सिंह, मनीष राजपूत, सितेश यादव, खिलेन्द्र कर्ष एवं सोमेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button