*गली रैली निकाल कर मानिकपुर चौकी के मुड़ापार अमरैया पारा में किया गया निजात अभियान का प्रचार*

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभीषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में *निजात* अभियान के तहत नारकोटिक ड्रग्स , टेबलेट, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में दिनांक 17.09.2022 को मुड़ापार अमरैया पारा मोहल्ले में गली रैली निकालकर जन समूह का समर्थन प्राप्त करते हुए महिला समूह की कलाबाई एवं मोहल्ले के गणमान्य नागरिक मोहम्मद नियाज के सहयोग से पूरे मोहल्ले में *भाइयों बहनों नशा छोड़ो, नशे को दूर भगाना है मुड़ापार बचाना है* जैसे नारों से लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित करते हुए रैली निकाली गई कार्यक्रम में चलित थाना लगाकर लोगों को नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दिया गया और नशे से दूर रहने स्वयं पर नियंत्रण करने के उपाय बताए गए चलित थाना में लोगों को चोरी की घटनाओं से सावधान रहने और बचने के उपाय, ऑनलाइन एटीएम फ्रॉड के संबंध में विस्तार से समझा कर महिला संबंधी अपराध पर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से अपनी शिकायतों को दर्ज कराने के बारे में बताया गया। पुलिस के इस कार्य में आम लोगों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ।