Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

रेलवे की मनमानी 24 घंटे में फिर से बंद की जबलपुर ट्रेन

अंबिकापुर। अंबिकापुर-अनूपपुर रेलखंड में यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद फिर से धूमिल हो गई है। 37 दिनों बाद अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन सेवा पटरी पर लौटने से पहले ही दोबारा बंद कर दी गई है। रेलवे के मनमाना निर्णय से सरगुजा संभाग और मध्य प्रदेश के हजारों यात्री मुसीबत में आ गए हैं। पहले 37 दिनों तक इस महत्वपूर्ण ट्रेन को बिना किसी ठोस कारण के स्थगित कर दी गई थी। चार मई से जबलपुर एक्सप्रेस के दोबारा बहाल होने से यात्री राहत महसूस कर रहे थे पर 24 घंटे में ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। रेलवे के इस तुगलकी आदेश से यात्रियों में भारी नाराजगी है।उल्लेखनीय है कि देश भर में दर्जनों एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 28 और 29 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। इसमें अंबिकापुर-जबलपुर और जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन भी शामिल थी। 37 दिनों बाद इसका दोबारा संचालन चार मई को जबलपुर से शुरू हुआ। इससे यात्री बड़ी राहत महसूस कर रहे थे। पहले दिन जबलपुर से अंबिकापुर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर देर रात 11 बजे अंबिकापुर पहुंची। इसी बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अचानक इस ट्रेन को दोबारा बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया। हालांकि दूसरे दिन सुबह अंबिकापुर से यात्रियों को लेकर ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई।

रेलवे प्रबंधन की ओर से जारी सूचना के अनुसार जबलपुर की ओर से पांच मई और अंबिकापुर से छह मई तक ट्रेन का परिचालन स्थगित किया गया है। यानी 37 दिनों के बाद फिर से 18 दिन तक लोगों को अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन सेवा से वंचित कर दिया गया है। इस बार भी रेलवे प्रबंधन ट्रेन सेवा स्थगित करने की ठोस वजह नहीं बता रहा है।
छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन की दोबारा 18 दिनों तक स्थगित करने के आदेश से दोनों राज्य के यात्रियों में भारी नाराजगी है। उल्लेखनीय है कि इसी ट्रेन को शुरू करने की मांग को लेकर पिछले दिनों मध्यप्रदेश के बिजुरी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान ट्रेन भी रोकी गई थी। बहरहाल फिर से ट्रेन सेवा शुरू होने के 24 घंटे बाद इसे बंद करने के आदेश की जानकारी मिलते ही। लोग बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। बिजुरी के अलावा इस बार सरगुजा संभाग में भी प्रदर्शन की तैयारी है। सरगुजा कांग्रेस कमेटी सहित ट्रेड यूनियन कौंसिल भी पहले ही आंदोलन की घोषणा कर चुका है।

Related Articles

Back to top button