Uncategorized
*राज्य स्तरीय सब जूनियर स्टेट बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन खरसिया में*
*न पा अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षदों द्वारा किया गया खेल का शुभारंभ*
*राज्य स्तरीय सब जूनियर स्टेट बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजन खरसिया में*
*अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षदों द्वारा किया गया खेल का शुभारंभ*
*खरसिया*
छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल छत्तीसगढ़ में खेलो को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं नई प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से उनकी अनुशंसा पर खेल विभाग द्वारा 22 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर स्टेट बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दो से चार अक्टूबर तक खरसिया नगर पालिका क्षेत्र के कॉलेज ग्राउंड में आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, रेशम गवेल, परदेसी यादव, एल्डरमैन राजू सारथी, पार्षद प्रतिनिधि परीक्षित राठौर, लाला राठौर, रमेश अग्रवाल, सन्यासी मेहर, पार्षद ज्योति सिदार, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रामकिशन आदित्य, वरिष्ठ कांग्रेसी गोवर्धन सिंह ठाकुर, वरुण शर्मा, अरुण अग्रवाल, इत्यादि की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सभी पार्षदों और एल्डरमैनो ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए प्रतियोगिता में जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दी।
छत्तीसगढ़ के खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के विधानसभा क्षेत्र खरसिया में आयोजित हो रही इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपूर्ण छत्तीसगढ़ से आए हुए प्रतिभागियों के भोजन एवं आवास का नगर पालिका अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा के द्वारा विशेष प्रबंध किया गया है।