छत्तीसगढ़
एचएमएस यूनियन के प्रदेश पदाधिकारी मिले कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से*

जांजगीर। अकलतरा विकासखंड के नरियरा में स्थापित के एस के महानदी पावर कम्पनी के कारखाना परिसर में एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी के साथ हुए मारपीट की घटना को हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) यूनियन के केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन गंभीरता से लेते हुए एचएमएस यूनियन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एच एस मिश्रा कोयला मजदूर सभा के केंद्रीय अध्यक्ष रेशम लाल यादव एवं कोयला मजदूर सभा एस ई सी एल मुख्यालय के अध्यक्ष प्रमोद राही के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी से मिलकर दोषी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।

हिन्द मजदूर सभा के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एच एस मिश्रा ने कहा है कि एक मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन के महामंत्री से मारपीट की घटना अत्यंत गंभीर है, हमारा संघ शांति और सौहाद्रपूर्ण तरीके से श्रमिको के हितो के लिए निरन्तर संघर्षरत है इसलिए प्रबंधन एवं उनके सहयोगियों को तकलीफ है, कारखाना के अंदर पंजीकृत हमारे संगठन को अकेला समझकर यदि यह हरकत किया गया है तो आपको यह बात स्पष्ट कर रहा हूँ कि जरूरत पड़ेगी तो हिन्द मजदूर सभा के कोने कोने से श्रमिक नेताओ का आगमन कारखाना प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन के लिए होगा यह मारपीट की घटना पर कारखाना प्रबंधन सख्त कार्यवाही नही करता है तो आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेशम लाल यादव ने कहा कि यदि प्रबंधन दोषी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त और उचित कार्यवाही नही करता है तो पूरा प्रदेश और केंद्रीय संगठन मिलकर आंदोलित होने के लिए बाध्य होगी।
रमोद राही ने कहा है कि कारखाना प्रबंधन को बिना भेदभाव और दबाव के निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करना चाहिये किंतु प्रबंधन का रवैया पूर्ण रूप से असंतोषजनक है, दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नही होने से स्थानीय यूनियन से हमारा निरन्तर संपर्क बना हुआ है, उनको अकेला समझने की भूल ना ही प्रबंधन और ना ही गुंडागर्दी करने वाले लोग समझे।
संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद साहू ने कहा कि संघ ने मारपीट की घटना को उच्च पदाधिकारियों से अवगत कराया था जिसके बाद निरन्तर संघ ने स्थानीय स्तर पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौपा और बातचीत भी किया किंतु किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नही किया गया जिसके बाद एचएमएस यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी के लोग यहां पहुंचे है, जिला प्रशासन और कारखाना प्रबंधन से मिल कर हमारे संघ के महामंत्री से मारपीट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए, हिन्द मजदूर सभा यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी से प्रेम सिंह चंदेल, जी जोगेन्दर राव, रमेश पांडेय, एस डी मानिकपुरी, राजू सिंह, अनिरुद्ध सिंह, देवा आशीष डे, कांता पटेल, एम पी जांगड़े, पी एस अनीश, त्रिलोक मिश्रा, शेरसिंह राय, बलराम पुरी गोस्वामी, मूलचंद नोरगे, सतीश बर्मन, नरेश साहू शामिल थे।