Uncategorizedछत्तीसगढ़
बाइक से दिखा रहा था स्टंट, SI ने ली खबर

कोरबा। लोगों की भीड़ में एक युवक के द्वारा बाइक के जरिए खतरनाक स्टंट बीच सड़क पर दिखाया जा रहा था। मौके पर मौजूद एसआई ने उस युवक की जमकर खबर ली।
मामला कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। यहां जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में खासी चहल-पहल थी। लोगों का दर्शन के लिए आना-जाना हो रहा था। रात के वक्त बांकीमोंगरा के हनुमान चौक पर एक युवक के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को चालू कर उसके साथ पैदल गोल-गोल घूमते हुए राउंड स्टंट दिखाया जा रहा था। आसपास लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए लगी हुई थी। इस तरह से स्टंट दिखाए जाने के कारण किसी के साथ भी हादसा होने की संभावना थी। मौके पर भीड़ देखकर एसआई माधव तिवारी रुके और उन्होंने युवक की इस हरकत पर उसे फटकार लगाते हुए अच्छी खासी खबर ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।