Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

जालबांधा में उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ : 28 गांव और 8 पटवारी हल्के नए तहसील में शामिल

खैरागढ़। खैरागढ़ उपचुनाव के बाद जालबांधा में उप तहसील कार्यालय का उद्घटन कर दिया गया है। प्रशासनिक तैयारियों के बाद नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने जालबांधा में उप तहसील कार्यालय का फीता काटकर शुभरम्भ किया। कांग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है: यशोदा कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने अपनी चुनावी घोषणा को मात्र तीन घंटे में पूरा कर बता दिया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो कहती है, वह करती है। वर्मा ने कहा कि जालबांधा में उपतहसील की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। सीएम बघेल ने जनभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसकी घोषणा की और दो दिन में ही कार्यालय यहाँ प्रारंभ हो गया। वर्मा ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि अब राजस्व संबंधी कार्यों के लिए जालबांधा सहित आसपास के 28 गांवों के किसानों, युवाओं, छात्रों को खैरागढ़ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वर्मा ने जालबांधा क्षेत्र की जनता की ओर से सीएम बघेल का आभार जतातें कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है।

Related Articles

Back to top button