*मोटरसाइकल चोरी के आरोपी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में मिली सफलता*

प्रार्थी रघुराज केवट निवासी ग्राम करूमहु ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 13.10.22 को सुबह खेत गया था और अपनी मोटरसाइकिल tvs विक्टर सीजी 11ए एल 1639 को ग्राम अर्जुनी चौक फोरलेन के किनारे खड़ी किया था वापस आकर देखा तो कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 477/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि दो लड़के चोरी के मोटरसाइकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं, जो तरौद चौक फोरलेन के पास खड़े है जिस पर अकलतरा पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जहाँ मोटर साइकिल के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश कश्यप निवासी पौना का रहने वाला बताया जिससे मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर दिनांक 13.10.22 को सुबह 10-11 बजे के बीच अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपी राजेश कश्यप के कब्जे से मोटरसाइकिल tvs विक्टर कीमती करीबन 30000 रुपये को बरामद किया गया
आरोपी राजेश कश्यप को दिनांक 15.10.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेषण गृह कोरबा भेजा गया।।
चोरी का पर्दाफास एवं चोरी गए मोटरसाइकल को बरामद करने में निरीक्षक लखेश केवट, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप आरक्षक बृजपाल बर्मन एवं वीरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।