Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने लिया क्राइम मीटिंग, थानेदारों को दी हिदायत

कोरबा.  पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज पहले क्राइम मीटिंग में अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं थानेदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में प्रभावी पुलिसिंग होना चाहिए । किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी , आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए , गुंडे एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए । उन्होंने कहा कि थानों में आदतन अपराधियों के विरुद्ध दर्ज मामलों की समीक्षा कर अधिक से अधिक गुंडा , निगरानी फाइल खोला जाए , साथ ही जिन बदमाशों के चाल चलन में सुधार पर परिलक्षित हो रहा हो उन्हें माफी बदमाश की सूची में शामिल करने का प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए । लंबित मामलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए ।
      क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह , उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री शिवचरण सिंह परिहार , पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप येरेवार सहित जिले के सभी थाना, चौकी , सहायता केंद्र प्रभारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button