हाथियों का आतंक:धमतरी से गुरूर रेंज के जंगल में पहुंचा चंदा हाथियों का दल, रौंद डाली फसल

गुरूर. वन परिक्षेत्र गुरुर के अंतर्गत जंगल में चंदा हाथियों के फिर से आ जाने से वन विभाग सहित क्षेत्र के ग्रामीणों की मुसीबत बढ़ गई है। दल में लगभग 25 हाथी शामिल हैं, जिनमें 3 से 4 बच्चा हाथी भी है। हाथियों का दल दो दिन पहले धमतरी जिले के तांसी से चिखली से होते हुए नदी पार कर गुरूर ब्लॉक के ग्राम अलोरी आया।
यहां तालाब के पानी को गंदा करने के बाद कोन्हा बांध से मुस्केरा, कररेझर से अंगारमोती से होते हुए पुरूर परिक्षेत्र चला गया। लेकिन टोल प्लाजा के पास रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे को पार कर गोटाटोला चौक से आगे बढ़ गया। ग्राम रूपुटोला की राजबती की गन्ने की फसल को पूरी तरह से रौद दिया।
डिप्टी रेंजर बड़भूम कलीराम, रेंजर जीएल साहू ने बताया रविवार को हाथियों का दल रूपुटोला से आगे बढ़कर नगबेलडीह और ओड़ेनाडीह से राजाराव पठार के आसपास विचरण कर रहा है। चंदा हाथियों का दल 4 जून को ही धमतरी रेंज के ग्राम विश्रामपुर, बरकच्छार से होते हुए गुरूर रेंज के जंगल में प्रवेश किया है। हाथी ग्राम धानापुरी व ओडेनाडीह के पास आरएफ 24 के पास जंगल में है। सभी गांवों में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।