Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

जांजगीर में हादसा…बाइक सवार की मौत:टक्कर मार 100 मीटर घसीट ले गई बस;तड़पकर मर गया युवक,इधर ड्राइवर फरार

जांजगीर-चांपा में रविवार सुबह सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बस की टक्कर के चलते हुआ। टक्कर के बाद चालक सहित बाइक फंस गई और बस उसे करीब 100 मीटर तक घसीट ले गई। इसके बाद युवक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा, लेकिन मदद करने की जगह बस चालक और सवार उतर कर भाग गए। बाद में हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची तो युवक को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, जांजगीर थाना क्षेत्र के भड़ेसर निवासी सरजू कुमार साहू (26) पुत्र लखन लाल साहू गांव में ही जनरल स्टोर का संचालन करता था। वह रविवार सुबह करीब 9 बजे सामान लेने के लिए जांजगीर आ रहा था। अभी वह नेशनल हाईवे-49 पर जिला जेल के सामने पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक आगे के हिस्से में फंस गई और बस उसे घसीटते हुए दूर तक ले गई।

Related Articles

Back to top button