Uncategorized
40 फिट गहरे कुएं में गिरे सांड को प्रयास गौ सेवा संस्थान के जांबाजों द्वारा रेस्क्यू कर बचाई गई जान

चांपा- 23 अप्रैल रात्रि में प्रयास सेवा संस्थान चांपा के पास जैसे ही सूचना आया कि आई सी आई बैंक के पिछे एक सांड 40 फिट नीचे कुएं में गिर गया है तब प्रयास सेवा संस्थान चांपा के द्वारा तत्काल सूचना मिलते ही सभी गौ सेवकों द्वारा कमर कस ली गई
तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया गया सांड कुएं में 40 फीट नीचे था फिर प्रयास गौ सेवा संस्थान द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुए NDRF के तर्ज पर प्रयास सेवा संस्थान के जांबाजों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 350 किलो वजन के सांड को 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षित रूप से कुएं से बाहर निकाला गया
प्रयास सेवा संस्थान के जांबाजों द्वारा एक बार फिर मिसाल कायम किया गया है इनकी सेवा और इनकी तत्परता को देखते हुए चारों तरफ इनकी वाहवाही हो रही है ऐसे ही प्रयास सेवा संस्थान द्वारा कई मिसाल पेश की जा चुकी है।