Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

व्यापारी के बेटों ने लिफ्ट फिटकर को पीट-पीट कर मार डाला, बेटे की भी बेदम पिटाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डूमरतराई देवपुरी स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में एक लिफ्ट फिट करने वाले मैकेनिक की व्यापारी के पुत्रों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मैकेनिक बेटा भी व्यापारी पुत्रों की पिटाई से घायल बताया जा रहा है। राजधानी में जैसे-जैसे इस हत्या की खबर फैल रही कारोबारियों में भी दहशत घर करने लगा है। बताया जा रहा कि व्यापारी बड़ी संख्या में घटनास्थल के पास जमा होने लगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट फिटिंग का काम करने वाले कोटा निवासी मनोज और उसके बेटे कुणाल की बेदम पिटाई की गई। पिटाई के दौरान कारोबारी मनोज की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे और मृतक पिता को एमएमआई अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर माना पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जो बताया उसके अनुसार मृतक 48 वर्षीय मनोज लिफ्ट लगाने का काम करते थे। मेडिकल काम्प्लेक्स देवपुरी थाना माना में दिलीप रहेजा की दुकान में उन्होने लिफ्ट लगाया था, आज रिपेयर के लिए मनोज अपने 18 साल के बेटे कुणाल के साथ गया था। जहां दिलीप रहेजा के दोनो बेटों के साथ उनका विवाद हुआ और दोनों ने मनोज के साथ मारपीट की, जिससे मनोज की मृत्यु हो गई। मृतक के पुत्र कुणाल के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे कुणाल को भी चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button